नसे के हाल में चार बराती गिरफ्तार कर जेल भेजे गए ।
मुज़फ्फरपुर :-कटरा थाना क्षेत्र के धनौर पंचायत में गुरुबार को शादी समारोह में आये आए 4 बाराती नशे की हालत में धनौर हाई स्कूल के समीप हंगामा कर रहे थे ,वही स्थानीय ने थाना को सूचना देने कटरा थाना द्वारा नसे के हालत में चारो युवक को गिरफ्तार कर कटरा थाना ले गए ।जहां कटरा थाना अध्यक्ष ने सभी लोगों को नशे में गिरफ्तार होने की पुष्टि की है,वही शुक्रबार को सभी गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।हिरासत में लिए गए युवक लक्ष्मण राम ,दीपू कुमार, राजेश कुमार, और रंजीत कुमार है जो बाराती बरहता से धनौरा आया हुआ था । एसआई शमशेर आलम ने सूचना मिलने पर रात्रि गश्ती के दौरान बीच सड़क पर गाड़ी लगा कर सभी लोगों को नशे की हालत में देखा जिसका गाड़ी का नंबर BR06V0961 ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें