भोपतपुर के गरजौलिया चौर में अनजान शव मिलने से मचा हड़कम्प
कोटवा थाना क्षेत्र के भोपतपुर ओ पी थाना के उत्तर गरजौलिया चौर में एक अज्ञात महिला की लाश मिली । ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पे । स्थानीय थाना भोपतपुर ओ पी के थानाध्यक्ष पहुचे । महिला की उम्र करीब 30 -35 बताई जा रही है । शव सड़ने के कारण महिला की पहचान नही हो पाई है । महिला की पहचान के लिए शव को थाना अपने कब्जे में लेकर शव को मोतिहारो सदर हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । उक्त
महिला नीला रंग की साड़ी पहनी हुई है । वही कोटबा थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल महिला के पहचान नही हो पाई है। पोस्टमॉर्टम होने के बाद हत्या या किसी और मौत का कारण का पाता हो पाएगी थानाध्यक्ष ने बताया की इस मौत के आधार पे हत्या सहित सभी पहलुओ को ध्यान में रखते हुए जाच की जा रही है ।फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया और पोस्टमॉर्टम के रिपोर्ट आने के बाद आगामी करवाई की जाएगी। इस शव के मिलने से एक बार फिर गर्मसी माहौल हो गई है । ए खूनी खेल रुकने की नाम नहीं ले रही है कब तक महिलाये को मार कर फेका जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें