अपराधियो ने पैक्स अध्यक्ष को गोली मार कर की हत्या ।

अपराधियो ने पैक्स अध्यक्ष को गोली मार कर की हत्या ।
मोतिहारी:-हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटिआरिया कोठी के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता को अपराधियो ने गोली मार हत्या कर दी।घटना मंगल बार सुबह की है ,जब पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता 
 
मटिअरिया कोठी स्थित अपने खाद दुकान पर बैठे थे ।तभी 
दो बाइक से आये चार अपराधियो ने अंधाधुंध गोली मार  कर घटना का दिया अंजाम  । जिससे घटना स्थल पर ही पवन गुप्ता की मृत्यु हो गई ।
मौके पर जब ग्रामीणों ने जब बाइक सवार अपराधियो को खदेड़ा तो एक अपराधी बाइक के साथ पकड़ा गया ।जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने अपराधियो के बाइक में आग लगाकर जला दिया ।
वही मौके पर पहुंची हरसिध्दि थाना ने अपराधियो को अपने कब्जे में लेकर ,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही हरसिद्धि थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही और अपराधियों का शिनाख्त कर उस पर करवाई की जाएगी ।
                               संवाददाता :- सोमेश्वर कुमार (हरसिद्धि , मोतिहारी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें