पी एच ई डी के तत्वाधान में चापाकल की मरम्मती के लिए चलंत मरम्मती दल को आज सभी प्रखंडों में हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा रवानगी की गई।



 इन टीमो को सभी 16 प्रखंडों में 16 प्रचार वाहनों द्वारा रवाना किया गया।
 इस मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि संभावित गर्मी के सीजन को देखते हुए पीएचईडी विभाग के द्वारा 16 टीमों को सभी 16 प्रखंडों में भेजा गया है जो भ्रमणशील रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में वाहनों और टीमों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। इस बाबत पीएचडी विभाग के द्वारा उक्त कदम उठाया गया है ताकि गर्मी के दिनों में चापाकल सही तरीके से कार्य कर सके और लोगों को पीने का पानी सुलभ हो सके।
 मौके पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ पीएचडी विभाग के अन्य कर्मी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

                      संवाददाता, प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें