मेमू ट्रेन का परिचालन कल से
मुजफ्फरपुर :-कल से चलाई जाएंगी मेमू ट्रेनें, रेलवे ने इसेे लेकर शुरू की तैयारी काेराेना के कारण लंबे समय से बंद मेमू ट्रेनें गुरुवार से फिर चलेंगी। इसको लेकर मेमू रैक की धुलाई कराई गई। गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू मुजफ्फरपुर से दोपहर 12.20 बजे खुल कर शाम 5 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर नरकटियागंज से सुबह के 9.45 बजे खुलेगी और दोपहर बाद 2.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू मुजफ्फरपुर से दोपहर बाद 3.35 बजे चलेगी और शाम 7.53 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू नरकटियागंज से अलस्सुबह 3 बजे चल कर सुबह 6.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू मुजफ्फरपुर से सुबह 8.35 बजे खुलेगी। यह दोपहर 12.25 बजे रक्सौल पहुंचेगी। 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर रक्सौल से शाम 4.20 बजे चल कर रात 9.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। भारत नेपाल सीमा इलाकों से लंबे समय के बाद मेमू ट्रेन चलने का भारत नेपाल पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी परिवार ने इस कदम के लिए रेल मंत्री व रेलवे के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है। लंबे समय बाद ट्रेनों के परिचालन का मौर्य ध्वज न्यूज टीम समेत जिले के सभी लोगो स्वागत करते हुए कहा कि ये हमारे शहर मुज़फ़्फ़रपुर के लिए एक और उपलब्धि है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें