शहर के मामले गांव में अधिक हो रहे संक्रमित ।
कोरोना का दूसरी लहार बहुत तेजी से देखने को मिल रहा है । शहर से ज्यादा गांव में पॉजिटिव के ज्यादा मिल रहे हैं। दूसरी लहर के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण ट्रेंड बदल रहा है इस बार उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में शहर से अधिक ग्रामीण इलाकों में पॉजिटिव केस ज्यादा मिल रहे हैं ।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 29 मार्च तक उत्तर बिहार के विरोध और दरभंगा प्रमंडल के 9 जिलों में 173 पॉजिटिव केस थे ।जो 29 मार्च तक मुजफ्फरपुर में 21 पॉजिटिव थे जिसमें 12 केस ग्रामीण इलाके में मिले जबकि 9 शहरी क्षेत्र में मिले 29 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर में 21 पॉजिटिव थे जिसमें 12 केस ग्रामीण क्षेत्र के एवं नाव के सारी क्षेत्र के थे ।मधुबनी में 23 पॉजिटिव केस में से 10 केस शहरी क्षेत्र के मिले वही 13 ग्रामीण क्षेत्र के थे, सीतामढ़ी में 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले जिसमें 9 शहरी मरीज थे जबकि 7 ग्रामीण इलाकों से संक्रमित मिले,21 दरभंगा में पॉजिटिव मिले यहां के ग्रामीण इलाके16 मरीज मिले जबकि 5 शहरी क्षेत्र में ,समस्तीपुर के जिसमें 30 कोरोना पोजिटिव मिले जिसमें 24 ग्रामीण क्षेत्र के थे तथा6 शहरी क्षेत्र के थे, बेतिया में 36 केस मिले जिसमें 30 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 6शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।। वही सरकारी रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण इलाके में जाता संक्रमित मिलने का कारण है बाहरी लोगों का गांव में पर्व के दौरान आने के कारण जो मुंबई दिल्ली अहमदाबाद समेत कई जगह से लोग आए हैं जिसके कारण ग्रामीण इलाका में ज्यादातर पॉजिटिव केस मिल रहे हैं ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें