मुजफ्फरपुर :-19 मार्च मंगलबार को अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष और छतीसगढ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल के पिताजी माननीय श्री नन्दकुमार बघेल, राष्ट्रीय महासचिव श्री आर एस कनौजिया और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कूर्मि कौशल किशोर आर्य का अभिनंदन सह जिला सम्मेलन सम्मेलन स्थानीय बखरी स्थित राजलक्ष्मी वाटिका के प्रांगण में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र पटेल और संचालन डाॅ संतोष कुमार पटेल ने किया। सभा को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दकुमार बघेल ने कहा कि कूर्मि जाति पिछड़े वर्ग की नेतृत्व करने वाली जाति है जो भूतकाल में सफल नेतृत्व की है। पर सत्ता में भागीदारी के लिए कूर्मि जाति को अन्य पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के साथ सामन्जस्य बनाकर सत्ता पर अधिकार करना होगा। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव आर एस कनौजिया ने संगठनात्मक ढांचे पर जोर दिया। वहीं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कूर्मि कौशल किशोर आर्य ने कूर्मि समाज के विकास और मजबूती के लिए कूर्मि समाज के सभी शाखाओं और उपजातियों को एक और संगठित करने की बात रखी। जिला महासचिव जीतेन्द्र कुमार मंडल ने केन्द्रीय समिति के दिशा निर्देशों के अक्षरशः पालन करने का संकल्प लिया वही राजेन्द्र पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कूर्मि समाज के विकास के लिए संगठन पर जोर दिया। सभा को मुख्य रूप से आनंद पटेल, अवध किशोर पटेल, रमेश पटेल, पवन पटेल, सुरेश पटेल, लखिन्द्र पटेल, अजीत पटेल प्रमुख रहें।
सभा में विभिन्न प्रखंडों से संयोजक और सह संयोजक मनोनीत किये गये जिसमें पवन पटेल, उमेश पटेल, रंजीत पटेल, सुजीत पटेल, सुजित सिंह पटेल, कुन्दन कुमार पटेल, नीरज पटेल, दिलीप मंडल, पवन कुमार पटेल, अजीत कुमार पटेल, अवध किशोर पटेल, लखिन्द्र पटेल, डाॅ संजीत पटेल, त्रिभुवन पटेल, पिंटु कुमार पटेल, हेमन्त कुमार, नन्दकिशोर आर्य, अरुण कुमार सिन्हा, प्रभात कुमार सिन्हा (अधिवक्ता) ,रतन राय, रामकिशोर सिंह, अजय कुमार पटेल ,अशोक पटेल मनोनीत किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें