2 दिन के लिए बैंक कर्मी हड़ताल पर |
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल का अह्वानन किया है । यूनियन में कुल 9 बैंक आते हैं ।यह विरोध निजी करण के विरोध में बैंक कर्मचारी संगठनों के इस देशव्यापी हड़ताल से बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ परेगा ।यूनियन ने एक बयान में दावा किया है कि देश भर में बैंकों के लगभग 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी इस हड़ताल में भाग लेंगे ,यह हड़ताल सोमवार ,मंगलवार को देशभर में बैंक की सेवाएं प्रभावित हो रहेगी ।हरताल के कारण बैंकों में जमा, निकासी, चेक क्लीरेंस और ऋण स्वीकृति जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती है ।
बजट में वित्त मंत्री ने निवेश कार्यक्रम के तहत अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के 2 बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी इस निजी करण का विरोध करते हैं भारतीय स्टेट बैंक सहित कई सरकारी बैंको अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि यदि हड़ताल होती है, तो उनका सामान्य काम काज एवं कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें