राजद विधायक इसराइल मंसूरी शनिवार को आभार सह जनसंवाद यात्रा के तहत काँटी के नारसंडा नया टोला स्थित विसुनपुर सुमेर मध्य विधालय पहूंचे। जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। उनके साथ राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता,काँटी प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राय भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन पूर्व प्रमुख व राजद नेता मंगल यादव ने किया। इस मौके पर विधायक इसराइल मंसूरी ने लोगो को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सम्मान लेने वालों में से नही सम्मानदेने वालों में से है। आप लोगो ने चुनाव के समय जो प्यार और समर्थन दिया है उसके लिए मैं ऋणी रहूंगा। मंच से गरजते हुए उन्होंने कहा कि काँटी प्रखंड व अंचल कार्यालय में वयाप्त भ्रष्टाचार को खत्म करना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि काँटी एनटीपीसी में काम करने वालो मजदूरों के देहरी में से अपना हिस्सा लेने वालों दलालों की दलाली अब नही चलने दी जाएगी। मैं किसान मजदूरों को न्याय के साथ विकास करने को लेकर कृतसंकल्पित हूं। स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने लोगो को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं विभिन्न जाती वर्ग धर्म के लोगो को साथ लेकर चलने की सामाजिक न्याय में विश्वास रखता हूं। लोगो को उनके हक और अधिकारों को दिलाने के लिए संघर्ष करता रहा हूं। काँटी एनटीपीसी में दलाली के कारण आज तक क्षेत्र के विकास में एनटीपीसी का एक प्रतिशत भी सहयोग काँटी के जनता को नही मिला है। क्षेत्र के विकास के लिए एनटीपीसी से मिलने वाला फंड को पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने अपने विकास के लिए क्षेत्र और यहां के लोगो के साथ कभी भी न्याय नही किया। उन्होंने कहा कि अब काँटी एनटीपीसी में काम करने वालो मजदूरों के दिहाड़ी से कमीशन लेने वाले कमीशनखोरों का खेल नही चलने देंगे। इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विधायक को कई तरह की समस्याओं से अवगत कराया गया। विधायक ने बताया कि जो भी समस्या लोगो द्वारा मिल रही उसे दूर करने के लिए प्रयासरत हूं। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजनकर्ता काँटी प्रखंड के किसान प्रकोष्ठ के महासचिव मो० सज्जाद, प्रभु साहनी अवधेश चौरसिया श्री नारायण यादव राजू सिंह महेश चौधरी जनार्दन ठाकुर हरेंद्र बैठा दिनकर मांझी उमा राय बिपिन झा अजय राय मो सज्जाद मोतिउर रहमान भरत राय निसार अहमद मो आलम अमर मेहता प्रमोद राम अवधेश सिंह मनीष यादव शिवनाथ राय राजू चौधरी मो मुकीम सीताराम राय पंकज साह निजाम अंसारी मो इलू रामेश्वर साह रवि कुशवाहा मो मोशिम सुनील राम राजेंद्र साह सहित सैकड़ो की संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता, प्रेमशंकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें