मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थानाक्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्मेक गैंग सक्रिय है , रविवार को जीरोमाइल गोलंबर के पास एक महिला जो लगभग 50 साल की थी । वह खुलेआम स्मैक की बिक्री कर रहीं थी,वहीं स्थानिये लोगो ने जब उसको पकड़ना चाहा तबतक वह चंपत हो गई।उसके पास स्मैक के 120 पुरिया था।वहीं कुछ स्मैकर ने बताया कि एक पुरिया का कीमत लगभग 130 रुपया लेती है ।वही स्थानिये स्मैकर युवक ने बताया कि इस नशा के जाल में दादर पुल से अखाराघाट पुल के अंदर जो भी बस्ती है सभी युवक इसके चपेट में आ चुका है,जिससे जिंदगी खराब हो चुका है।शेखपुर ढाब में जो भी बस्ती है वहां के सभी युवक इसके चपेट में आ चुका है।नशा के आदि होने के वजह से पैसे के कमी के कारण लूट ,छिनतई,चोरी ,मर्डर करते ।प्रसाशन को इस नशा गिरोह के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करना चाहिए ।
संवाददाता :- प्रेम शंकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें