संवाददाता :- प्रेम शंकर
मुजफ्फरपुर , समता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू मंडल ने किया एसकेएमसीएच का दौरा कई डॉक्टर ड्यूटी से मिले गायब। नीतीश सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल।
मुजफ्फरपुर , समता पार्टी के मुजफफरपुर जिला प्रभारी राजू कुमार मंडल द्वारा skmch का दौरा किया गया । जिसमें पाया गया कि जिन डॉक्टर की डयूटी है , वे अनुपस्थित है । जब मेडिकल के बड़ा बाबू से पूछ ताछ किया तो अनान फानन में डॉक्टरों को फोन लगाने लगे । परन्तु ड्यूटी पर हाजरी लगाने वाले डाक्टर से बात नहीं हो पाई । इसपर समता पार्टी के मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष राजू मंडल ने कहा कि, क्या सरकार की यही व्यवस्था बिहार को विकसित करेगा । आगे उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को किस प्रकार चिकित्सा जैसी अतिआवश्यक सेवाएं उपलब्ध हो इसके लिए नीतीश सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। नीतीश कुमार चुनाव के समय अनेकों वादे जनता से किये थे , जनता ने उन पर विश्वास करके उन्हें जनादेश भी दीया, किंतु नीतीश कुमार ने अपने किए वादों से मुकर गय । एवं शराबबंदी से लेकर हर योजनाएं, मुख्यतः 7 निश्चय के नल जल योजना पूरी तरह से ध्वस्त है । और अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सिर्फ योजना के नाम पर जनता के खून पसीने की , टैक्स का पैसा लूटने में लगी हुई है। ऐसा लगता है कि नीतीश सरकार अधिकारियों को खुली छूट दे रखे हैं । ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार चुनाव के समय जनता से किए वादे को भूल गए हैं । जनता उन्हें माफ नहीं करेगी । आगे जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह सब बिना परिवर्तन के बदलाव संभव नहीं है। इसीलिए बिहार में परिवर्तन करने की जरूरत है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें