संवाददाता, प्रेमशंकर
मुज़फ़्फ़रपुर,अहियापुर में दो शव मिलने से फैली सनसनी।।
मुज़फ़्फ़रपुर:-अहियापुर थाना अंतर्गत दो शव मिलने से लोगो मे दहसत व दर का माहौल बना हुआ है।गुरुबार के सुबह दो शव बरामद किया गया ।दोनों शव को देखने पर लग रहा था कि हत्या कही और करके कही और फेका गया है।दोनों युवक का उम्र 23 से28 साल लग रहा था।दोनों युवक को गर्दन काट कर व मार कर हत्या किया गया है।पहला शव सुबह 7 बजे मिठनपुरा चौक फोर लेन के बगल में बरमाद किया ,वही दूसरी शव आधा किलोमीटर दूर skmch के पूर्ब कैंपस के अंदर जहां मेडिकल कचरा को फेका जाता है।वहाँ से बरामद किया ।सूचना पर पहुंचे अहियापुर थाना ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए s.k.m.c h भेज दिया है।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें