श्रद्धा,विश्वास व उमंग के साथ चहूँओर मनाया गया सरस्वती पूजा ।।


शहर के द ग्लोबल शेफर्ड स्कूल मे कोरोना नियमो के तहत की गई पूजा अर्चना
    मगलवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी व पराअम्बा स्वरूपा माता सरस्वती की हर गली, हर मोहल्ले सहित चहूँओर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।कहीं प्रतिमा की स्थापना करके तो कहीं मा के फोटो की हीं पूजा कि गई।वैसे तो यह पर्व संपूर्ण भारत मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन बिहार प्रदेश मे इसकी धमक यत्र-तत्र-सर्वत्र रहती है।संपूर्ण आस्था व उमंग के साथ मा सरस्वती की अराधना की जाती है।लोगों मे अद्भुत आस्था देखने को मिलती है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक मे सरस्वती पूजा के प्रति गजब का उत्साह देखते बनता है।शहर से लेकर गाँव तक मे भी इस मौके पर अलौकिक परिदृश्य दिख रहा था। इसी क्रम मे मुजफ्फरपुर शहर के भगवानपुर-रेवा रोड स्थित द ग्लोबल शेफर्ड पब्लिक स्कूल मे भी कोरोना नियमो के तहत भगवती मा सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई।इस दौरान स्कूल के संस्थापक डायरेक्टर अजय कुमार सिंह( लोजपा जिलाध्यक्ष)  सहित रानी सिंह, प्राचार्य आदित्य आनंद, स्कूल के सभी शिक्षकगण एवं तमाम अभिभावक व विधार्थी मौजूद रहे।पूजा के दौरान सभी ने माता सरस्वती से सभी को ज्ञान  देने के साथ स्कूल मे सेशन जल्दी शुरू होने की प्रार्थना की।
                    संवाददाता, अभिषेक मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें