मुजफ्फरपुर , विजडम डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन
रविबार को मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कच्ची पक्की अतरदह रोड स्थित , पुष्पा कॉम्प्लेक्स के पहली मंजिल में विजडम डेंटल क्लीनिक का उद्धघाटन किया गया।,उद्घघाटन कर्ता बिहार सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सुपुत्र ,समाजसेवी एवं उद्यमी संजीव शर्मा ने किया । इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि यहाँ कुशल एवं अनुभवी , डॉक्टर राज चेतन द्वरा मुख एवं दंत रोगों का इलाज किया जायेगा । एवं इलाज करने के साथ साथ समाज के लोगो का भी उपचार के माध्यम से सेवा देने का कार्य करेंगे। डॉक्टर राज चेतन ने बताया कि हम इस विजडम डेंटल क्लीनिक के माध्यम से जगह जगह कैम्प लगाकर निः शुल्क जांच के माध्यम से उचित उपचार करने का काम करेंगे ।
संवाददाता :- प्रेम शंकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें