पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा; अब ब्रह्मषि समाज राजनीतिक ठगीकरण का शिकार नही होगा ।
मुजफ्फरपुर:---गुरूवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह् भाजपा के वरीय नेता सुरेश कुमार शर्मा व पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार द्वारा स्थानीय सर्किट हाऊस मे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।शूरूआत करते हुए अजीत कुमार ने कहा कि आगामी 7 मार्च को स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति समारोह का आयोजना किया जाएगा। जिसमे समाज के पाँच हजार से ऊपर बुद्धिजीवि व प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे।बताया कि यह कार्यक्रम आगाज होगा ब्रह्मर्षि समाज के वैभवशाली इतिहास को पुनः स्थापित करने के साथ वर्तमान मे राजनीतिक रूप से हाशिये पर जा चूके हमारे समाज की महत्ता व उपयोगिता को फिर से वापस लाने को लेकर। पूर्व मंत्री ने आगे बताया कि आज हमारे समाज को राजनीतिक रूप से सिर्फ इस्तेमाल किया जा रहा है। जो अब नही होगा। हमे वोट बैंक समझना बंद करना होगा। हमारे पूर्वजों का बिहार के विकास मे असीम योगदान रहा है। बिहार की मिट्टी को हमारे महान विभूतियों ने सींचा है।लेकिन आज विगत कुछ समय से हमे सिर्फ राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया गया। अब हम सभी हमारे समाज के लोगों मे अपनी महत्ता को पुनः दिखाने के लिए अलख जगाऐंगे।नवयुवको को कुरीतियों जैसे नशा व दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूक किया जाएगा।साथ हीं कहा कि आगे बिहार स्तर पर इस समाज की बहुत बड़ी सभा आयोजित की जाएगी।वहीं पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि हमारे समाज के नवयुवको को लेकर भी हम कटिबद्ध हैं। वे भटके नही, इसको लेकर भी हम बड़े पैमाने पर मुहिम चलाऐंगे।अपने महान पूर्वजों, श्रीबाबू व लंगट सिंह आदि के कार्यों को अपने युवाओं के बीच रखेंगे। जिनसे उन सबको सही जीवन जीने की प्रेरणा मिले।उनके स्वरोजगार का प्रबंध कैसे हो, इस पर भी भविष्य मे नजर होगा। श्री शर्मा ने आगे कहा कि हमारे समाज के लोगों का बहुत बड़ा योगदान बिहार की राजनीति मे रहा है। आज परिस्थिति बदली है। लेकिन हम सभी एकत्रित होकर अपनी अहमियत को दिखाऐंगे।प्रेस वार्ता के दौरान कृष्णा सिंह, शंभूशरण ठाकुर,अमृतेश कुमार,संजीव कुमार महंत, हरे राम मिश्र, सहित रघुनंदन प्रसाद सिंह व अमर बाबू मौजूद रहे।
संवाददाता :- अभिषेक मिश्रा, मुजफ्फरपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें