आयोजन नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर एसडीआरएफ मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान में जूरन छपरा चौराहा बैरिया गोलंबर जीरो माइल भगवानपुर चौराहा पर आयोजित किया गया ।इस आग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जी के सत्याग्रह सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वाले यात्रियों को गुलाब भेंट कर हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, अपनी लेन में वाहन चलाने, नियंत्रित गति से वाहन चलाने, सड़क पार करने समय सतर्कता बरतने आदि के बारे में राहगीरों को जागरूक किया गया।
इस आग्रह कार्यक्रम का नेतृत्व सुश्री रश्मि सिंह जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर एवं मोहम्मद साकिब खान कंसलटेंट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री उदय शंकर सिंह सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, मुजफ्फरपुर विशेष आमंत्रित अतिथि रहे स्वयं वाहन चालकों को गुलाब तथा सड़क सुरक्षा पंपलेट का वितरण करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
श्री चंदेश्वर सिंह टीम कमांडर एसडीआरएफ ने जीरो माइल पर इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया तथा एसडीआरएफ टीम के सहयोग से राहगीरों को सतर्कता से वाहन चलाने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रकाश कुमार अमरीश कुमार मनीष कुमार निगम सोनी कुमारी अनामिका इशरत जहां सरिता कुमारी रवि ठाकुर कृष्णा कुमार मोहम्मद ताहिर रंगीला कुमारी नेहा कुमारी छवि कुमारी तथा एसटीएफ टीम से निरीक्षक रामबली महतो तथा उनकी टीम उपस्थित रही।
संवाददाता, प्रेमशंकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें