मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जनकल्याण संघर्ष मोर्चा ने दिनांक 18 जनवरी 2021 के मोतीपुर प्रखंड कार्यालय पर जनकल्याण संघर्ष मोर्चा का धरना विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । इस कार्य संचालक श्री भुनेश्वर राय ने किया । प्रखण्ड विडियाे पदाधिकारी पर तबाड़ तोड़ जम के बरसे । इनमे मुख्यरूप से निराला पार्षद सह संयोजक नंदकिशोर , लल्लन , विशाल निराला , प्रोफेसर जंग बहादुर राय , पूर्व मुखिया रघुवर भगत , प्रमोद ठाकुर , मोहन बैठा , शैलेंद्र कुमार पांडे , उमेश पटेल , महिंद्र पासवान , रामचंद्र बैठा , मोहन बैठा , राम नारायण तिवारी , पारस सिंह , मोहम्मद रजाउल्लाह , अर्जुन प्रसाद , कमलेश्वर चौधरी , सुनील पाठक , अजय तिवारी , सुनील कुमार राय , रामदेव गुप्ता , बाबुल तिवारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
संवाददाता :- मुन्ना कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें