औराई-आलमपुर सिमरी के महारानी स्थान प्रांगण में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।
पुरस्कार आलमपुर सिमरी के पूर्ब मुखिया अन्नू देवी के पति रवि कुमार बैठा द्वारा वितरित किया ।पुरस्कार उस बच्चे को दिया गया ।
जो बच्चे पढ़ाई,गाना व नृत्य में ज्यादा रुचि लेते है।रवि कुमार बैठा ने कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ- साथ गाना खेल, कूद,नृत्य इत्यादि में भी भाग लेना चाहिए ।
ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को हर क्षेत्र में मुकाम हासिल हो सके ।पुरस्कार में बच्चो को किताब,कॉपी कलम इत्यादि का वितरण किया।मौके पर अन्नू देवी पूर्ब मुखिया,अमृत कुमार(शिक्षक),शम्भू शरण,रामदेव प्रसाद ,दीपक कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
संवाददाता, प्रेमशंकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें