भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा , संगठन को धारदार एवं गतिशील बनाने के उद्देश्य, एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पंहुचाने के आह्वान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें प्रथम क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग में चार जिले क्रमशः मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर एवं वैशाली के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिनिधि के रूप में सांसद और विधायकों ने भाग लिया। इस सात सत्र में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राधामोहन सिंह के साथ राजस्व भूमि सुधार कानून मंत्री रामसूरत राय , प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में कई वरिष्ठ नेेता मौजूूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें