संवाददाता :- राकेश कुमार
MAUYA DHWAJ EXPRESS ब्राह्मण समाज ने चाणकय विद्यापति सोसायटी के बैनर तले संगठन को मजबूत करने का सफल बैठक आयोजित किया ।।
बंदरा प्रखंड के अंतर्गत सुंदरपुर रतवारा गाँव में चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें जिसमें ब्राह्मण समाज को संगठित होने पर विचार करते हुए , संगठन के द्वारा 23 मई को आयोजन होने वाले सामूहिक उपनयन संस्कार में सम्मिलित होने के लिए कहा गया । उपस्थित जिला अध्यक्ष ने ब्राह्मणों की एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करने , तथा संगठन को मजबूत करने के लिए कहा ,उन्होंने कहा आज ब्राह्मणों की स्थिति बहुत दयनीय है । बहुत ऐसे ब्राह्मण है जो गरीबी रेखा से नीचे हैं अपना भरण-पोषण पुरोहित कर्म करके कर रहे हैं ,फिर भी Iसरकार के द्वारा उन्हें किसी प्रकार की लाभ नहीं मिल पाती है । जिनसे उनकी स्थिति दयनीय ही है । इसलिए उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए विचार दिया । और उन्होंने बताया जो भी ब्राह्मण परिवार के बच्चे हैं । और संस्कृत से उच्च शिक्षा पाने के लिए बनारस जाना चाहते हैं । संगठन के द्वारा उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाएगी वही उपस्थित भूषण पाठक ने ,लोगों को जो ब्राह्मणों का उपनयन संस्कार को विस्तार से बताया और संगठन में सम्मिलित होने का आग्रह किया । वही संगठन को मजबूत करने का कार्य बंदरा प्रखंड अध्यक्ष रितेश पाठक और प्रखंड महासचिव आनंद मोहन झा दिया। गया मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ,संगठन प्रभारी अजय चंद्र झा ,पिंकू झा , शंभू झा , आनंद मोहन झा , रितेश पाठक , पप्पू झा , बैद्यनाथ पाठक , मनोज झा , राजेश झा उपस्थित थे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें