संवाददाता, प्रेमशंकर
बोचहां में ऑनलाइन दाखिल खारिज, एलपीसी एवं दाखिल खारिज सम्बंधित दुकान की शुरुआत की गयी।
बोचहां आरिका आदिति बुक एंड जनरल स्टोर का उद्घाटन बुझा के माननीय श्री चुन्नू बाबू ने फीता काटकर किया। और कहां की यह दुकान बोचहां में स्थानीय लोगों को सुविधा जैसे स्टेशनरी से जुड़े सामान खरीदने एवं फोटोस्टेट की सुविधा बोचहां में हीं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है । इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन दाखिल खारिज एलपीसी आवेदन आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य सभी ऑनलाइन सुविधाएं भी उपलब्ध अपने बचाव में ही कराने के उद्देश्य से यह दुकान खोला गया है जिससे लोगों को यह सब कार्यों के लिए जो पहले शहर जाना पड़ता था पैसे के साथ का समय की बर्बादी होती थी वह अब नहीं करना होगा। यह साड़ी सुविधा अपने ही मार्केट में उपलब्ध रहेगी एवं आसानी से अपने समय एवं सुविधा अनुसार आकर नजदीकी दुकान आरिका आदित्य बुक्स एवं स्टेशनरी जनरल स्टोर एंड गिफ्ट कॉर्नर बोचहां इंद्रप्रस्थ स्कूल के सामने खोला गया है जिसमें ऑनलाइन एवं अन्य सभी कार्यों के लिए तमाम सुविधाएं जनता को आसानी से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके संस्थापक अमरजीत कुमार सरकारी अमीन बोचहां मुजफ्फरपुर ने बताया कि आजकल लोगों को रसीद जमीन के दाखिल खारिज एलपीसी आदि बनाने के लिए भटकना पड़ता है । जो आजकल सरकार के गाइड लाइन के अनुसार ऑनलाइन उपलब्ध कराने हैं। जिसके लिए लोगों को समय निकालकर एवं पैसे की बर्बादी करने के साथ-साथ शहर जाने की जरूरत पड़ती है ।यहां नजदीक में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को समय भी बर्बाद करना पड़ता है। और पैसा भी जिसको लेकर यह सुविधा हमने बोचहां में देने का एक प्रयास किया है। जिससे लोगों का समय के साथ-साथ पैसे का भी बचत होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें