संवाददाता, प्रेमशंकर
मुज़फ़्फ़रपुर, बिचौलिया बनबा रहा आधार कार्ड
औराई :- औराई प्रखंड का आधार केंद्र का ,जहाँ जनता लाइन में खड़े रह जाते है।और बिचौलिया 200,300 देकर आधार कार्ड बनवा रहा है।वही बुधबार को आलमपुर सिमरी पंचायत का आधार कार्ड बनना था,लोग सुबह 6 बजे से लाइन लगे हुए थे। जब आधार कार्ड बनाने के समय आया तो सबसे पहले बिचौलिया बाहरी लोगो से 200 ,300 रुपया लेकर आधार कार्ड बनाने लगा ।और लाइन में खड़े लोग लाइन में ही राह गए,वही खड़े लोगो ने बताया कि इनमें आधार कार्ड बनाने वाले स्टाफ और बिचौलिया के कारण ऐसा होता है। वही आलमपुर सिमरी के पूर्ब मुखिया पति रवि कुमार बैठा ने कहा कि इसकी शिकायत ब्लॉक के अधिकारी को करेंगे,अगर यहाँ नही निदान होगा तो जिला में शिकायत करेंगे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें