आज स्वर्गीय श्री जार्ज फर्नांडिस की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय सिटी पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्री जॉर्ज फर्नांडिस स्पष्टवादी,निडर, बेबाक और दूरदर्शी नेता थे। समाज में हाशिए पर रह रहे लोगों के अधिकारों के लिए सबसे प्रभावशाली आवाजों में से एक थे।उन्होंने कहा कि श्री जॉर्ज फर्नांडिस उन नेताओं में शुमार रहे जिन्हें जनता से बेहद प्यार और सम्मान भी मिला।उन्होंने भारतीय राजनीति में अपनी अमिट पहचान बनाई। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें