समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल ने बिहार एसटीईटी अभ्यर्थियों के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात चीत के दौरान कहा कि एसटीईटी अभ्यर्थियों की मांग जायज है।जिसे सरकार को तुरंत स्वीकार कर लेना चाहिए। बीते दिनों पटना में अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि ऐसी घटना सरकार के अड़ियल रवैया को दर्शाता है। चुनाव से पहले NDA ने 19 लाख रोजगार का वादा किया था जो पूरी तरह से गलत साबित हो रही है एवं सरकार की मंशा पर सवालिया निशान है। सरकार को नए नए रोजगार के अवसर पैदा करने चाहिए लेकिन जो भी नौकरी है सरकार उसे खत्म कर रही है जो बिहार के युवाओं के लिए सही नही है। वहीं बीते दिनों बिहार में कई आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है जो सरकार और प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। जब सरकार से सवाल किया जाता है तो वे भड़क जाते हैं यदि राज्य में 15 वर्षों से नीतीश की सरकार है तो जाहिर सी बात हैं कि लोग सवाल भी उन्ही से करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें