संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की बहू आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरे दिवस के कार्यक्रम का आयोजन जिला सभागार, समाहरणालय मुजफ्फरपुर में आयोजित किया ।



 जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण मुजफ्फरपुर एवम् नेहरू युवा केंद्र मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की बहू आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरे दिवस के कार्यक्रम का आयोजन जिला सभागार, समाहरणालय मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया।
इस द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में प्रथम दिवस का पुर्वनोलोकान किया गया जिसमें प्रतिभागियों द्वारा चर्चा कि गई।
द्वितीय सत्र में श्री मो. साकिब खान, कंसलटेंट डीएम प्रोफेशनल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुजफ्फरपुर द्वारा 
 मुजफ्फरपुर द्वारा बाढ़ प्रबंधन में विभिन्न विभागों,हितभगियों व एजेंसियों की भूमिका एवम् इंसिडेंट रेस्पॉन्स सिस्टम विषय पर युवा को जागरुक किया गया।
तृतीय सत्र में परिवहन विभाग के श्री अमरेन्द्र कुमार एवम् मोटर यान निरीक्षक श्री रंजीत कुमार द्वारा सड़क दुर्घटना के कारण एवम् रोकथाम के उपाय के साथ साथ युवा स्वयंसेवकों की सड़क सुरक्षा में भूमिका पर चर्चा की गई।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के इस क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री मो. साकिब खान कंसलटेंट/डीएम प्रोफेशनल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुजफ्फरपुर द्वारा ग्राम आपदा प्रबंधन एवम् न्यूनीकरण योजना पर सूचनाओं को प्रविष्ट कर योजना का निर्माण करना तथा संसाधन एवम् जोखिम मानचित्र बनाने पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।
श्री राकेश कुमार, प्रोग्रामर जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, मुजफ्फरपुर द्वारा पूर्व चेतावनी प्रणाली, आपातकालीन प्रबंधन के साथ-साथ आपदा प्रबंधन में तकनीकी की बढ़ती भूमिका के बारे में प्रस्तुतीकरण दी गई ।
श्री चंदेश्वर सिंह टीम कमांडर एस डी आर एफ मुजफ्फरपुर द्वारा 
विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़,भूकंप के समय में क्या करना चाहिए एवम् क्या नहीं करना चाहिए संबंधी एक मॉकड्रिल कराया गया। 
द्वितीय दिवस के अंतिम सत्र में श्री सत्येन्द्र निरीक्षक एस. डी. आर. एफ मुजफ्फरपुर द्वारा बेसिक मेडिकल रेस्पॉन्स तथा सुरक्षित निष्कासन की प्रमुख विधियों के बारे में बताया गया।
तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापन बाद  सत्र का समापन किया गया।
                         संवाददाता, प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें