सिलीगुड़ी से सिवान जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त ।


बोचहा थाना क्षेत्र के भुसाही चौक पर रविवार दोपहर 2:00 बजे सिलीगुड़ी से सिवान जा रही वोल्वो बस का टायर फटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 
बस में सवार 90 यात्री में 40 यात्री पूर्ण रूप से जख्मी हो गए । जिसके सूचना मिलते ही बोचहा थाना  व ग्रामीण के लोग मद्दद मौके पर आकर सभी घायलों के इलाज के लिए पीएसी व मेडिकल भेजा गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है वही बस को देख रेख करने के लिए वोचहा थाना के तरफ से एक चौकीदार लगाया गया ।
                         संवाददाता, रोशन कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें