संवाददाता :- राकेश चौधरी
बंदरा , सिमरा दुर्गा पूजा समिति द्वारा नव वर्ष के अवसर पर रामनाम महायज्ञ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन सम्पन्न किया गया ।।
बंदरा प्रखंड अंतर्गत सिमरा दुर्गा मंदिर में नव वर्ष 2021 के सुभ अवसर पर , दुर्गा पूजा समिति सिमरा ने 24 घंटे का रामधुन अष्टयाम , का आयोजन किया । यह अष्टयाम 31 दिसंबर 2020 से सुरु होकर 1 जनवरी 2021(नव वर्ष) को सुंदरकांड पाठ सम्पन्न होने के साथ ही इस रामनाम महायज्ञ का समापन हो गया। इस अवसर पर सिमरा दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों ने पूर्ण समर्पण के साथ इस यज्ञ में भाग लिया । जिसमें मुख्यरूप से रंजीत पोद्दार (प्रमुख पति , बंदरा) , केदारनाथ चौधरी , उपेन्द्र पासवान (जिला पार्षद , बंदरा) राजकुमार साह (पूर्व मुखिया), राजेश चौधरी उर्फ टुनटुन ,अजय ठाकुर , राजेश कुमार उर्फ राजू , चतुर्भुज महतो , भोला भंडारी , लक्ष्मी प्रसाद , रामा चौधरी , अनिल सहनी , शक्तिनाथ शाह दिनेश इंजीनियरिंग , अशोक शर्मा मंडली एवं समस्त ग्रामवासी ने मिलकर इस महायज्ञ में अपना अपना योगदान देकर इस महायज्ञ को सफल बनाया ।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें