मुज़फ़्फ़रपुर, जिलाधिकारी द्वारा दाखिल ।खारिज के लंबित मामलों को लेकर लगातार की जा रही समीक्षा।



दाखिल खारिज के लंबित मामलों को लेकर जिलाधिकारी द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के मद्देनजर सख्त निर्देश दिया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद दाखिल खारिज के मामलो  में निष्पादन तीव्र गति से हो रहे हैं।
 निष्पादन के क्रम में धीमी प्रगति वाले अंचल अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है। यदि निर्धारित अवधि के अंदर कार्य में तेजी नहीं लाते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपर समाहर्ता राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि ई- म्यूटेशन के कुल 188114 एप्लीकेशन रिसीव किए गए हैं। जिसमें 97128 केस डिस्पोजल हुआ है। जबकि 43689 केस रिजेक्ट किए गए है। दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में जिला का प्रतिशत 75.02 है।
 मुरौल अंचल में 2040 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 1829 का निष्पादन हुआ। 89.66 प्रतिशत के साथ मुरौल प्रथम स्थान पर है।वही 80.76 प्रतिशत के साथ बोचहां दूसरे नंबर पर है। वहां 7072 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 5711का डिस्पोजल हुआ। मीनापुर में कुल 14684 आवेदन प्राप्त हुए जिसके विरुद्ध 11695 का निष्पादन हुआ।79.64%के साथ मीनापुर तीसरे स्थान पर है। जबकि कटरा 67.29 प्रतिशत ,मड़वन 67. 88% और सरैया 68 .87% के   साथ खराब प्रदर्शन करने वाले अंचल हैं।
 पिछले एक माह में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला अंचल औराई  है। दूसरे स्थान पर मीनापुर तीसरे पर मोतीपुर और चौथे पर मुसहरी है तथा पांचवें पर सकरा रहा है। पिछले एक माह में खराब प्रदर्शन करने वाले अंचल बंदरा, कुढ़नी और गायघाट है। 
जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन करने वाले अंचल अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अपेक्षित सुधार लाएंअन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

                     संवाददाता, प्रेमशंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें