संवाददाता, प्रेमशंकर
मुज़फ़्फ़रपुर, मौजा टैग होने से लोगो में खुशी की लहर।
मीनापुर प्रखण्ड के गोरिगामा पंचायत का ऑनलाईन पोर्टल पर मौजा टैग नही होने के कारण विगत दो वर्षों से सम्बंधित पंचायत का दाखिल-खारिज का कार्य बाधित था। जिसमे गोरिगामा हल्का थाना नंबर 564 जिसका राजस्व ग्राम गोरिगामा थाना नंबर-564, एराजी गोरिगामा थाना नंबर 565, मजनूपट्टी थाना नंबर 563, टेंगराहाँ थाना नंबर-576, सुलेमानपुर थाना नंबर 577 का मौजा विभागीय भूलवश बगल के महदैया हल्का थाना नंबर 537 में अपलोड हो गया था। जिससे दाखिल खारिज का कार्य पूर्ण रूप से बाधित था। दाखिल खारिज का कार्य नही होने के कारण आम लोगो के बीच वर्तमान सरकार एवं उसके विभागीय पदाधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त था। इसकी शिकायत मीनापुर प्रखण्ड स्थित गोरिगामा पंचायत के टेंगराहाँ निवासी शिक्षक विवेक कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमन्त्री, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर, अनुमण्डलधिकारी पूर्वी, अपर समाहर्ता भूमि सुधार एवं अंचलाधिकारी मीनापुर को पत्राचार के माध्यम से किया गया था। जिसके परिणास्वरूप गुरुवार को त्रुटि का निराकरण करते हुए पूर्व से टैग मौजा को सुधार दिया गया है। इसके लिए शिक्षक विवेक कुमार ने अंचलाधिकारी, जिलाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को इसके लिए बधाई दी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें