मोतिहारी
तुरकौलिया । डीलर द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी करने को लेकर उपभोक्ताओं ने शनिवार को तुरकौलिया से कोटवा जाने वाले पथ को माधोपुर कमिटी चौक के पास करीब 3 घटें तक जाम रखा। मुफ्त में मिलने वाले नवंबर माह का राशन वितरण नही करने को लेकर डीलर के विरोध में सैकड़ो लोगो ने इक्कठा हुए नेसार अहमद की अगुआई में सड़क जाम किया था । ज हाँ बीडीओ राजेश भूषण व सीओ सह एमओ संतोष कुमार सुमन ने राशन वितरण कराने का अस्वासन दिया तब पुलिस द्वारा जाम हटाया गया।
पसंस नेसार अहमद ने बताया कि कोरोना को लेकर मुफ्त में राशन वितरण करना था । ज हाँ नवंबर माह का मुफ्त और पैसे से मिलने वाले नवंबर माह का अभी राशन उपभोक्ताओं को नही दिया गया है । पूछने पर डीलर श्रीकिशुन सह , सियाराम साह, अनिल साह, यासदेव पासवान व संदीप पासवान कोई जवाब नही दिए ।
संवाददाता, जितेश श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें