मोतिहारी, पुरैना गांव में स्थानीय ने किया सड़क जाम , हजारों लोगों को आवागमन बाधित ,प्रशासन मौन ।

मोतिहारी.............. .......
केसरिया प्रखण्ड के पुरैना गांव से सरोतर एन एच रोड को जोड़ने वाली रोड को बिपिन चौबे द्वारा, दिनांक 04.12.2020 सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक ग्रामीण सड़क को बंद कर के रखा गया । पूछने पे बताए कि अंचलाधिकारी केसरिया के मौखिक आदेश पर बंद किये है । रोड बंद से बाधित रहा आवागमन । बिपिन चौबे ने बताए कि हमको रोड कब्ज़ा करने के लिए अंचलाधिकारी ने आदेश दिए । बिपिन चौबे से पूछने पे पता चला कि ऐसा कोई कागजात नही है जिससे प्रूफ हो सके कि अंचलाधिकारी के द्वारा  आदेश जारी किया गया हो । बिपिन चौबे द्वारा सालो से बने ईट की रोड को कबाड़ दिया गया । प्रसासन भी आ कर कुछ नही किया । जहाँ प्रशासन को करवाई करना चाहिए । वही प्रशासन ए अस्वासन दे कर गई कि अगर आपका जमीन 10 दिन में खाली नही किया गया तो फिर से आप रोड बंद कर लीजिएगा । बिपिन चौबे का कहना है कि रोड के जमीन में  राजकुमार भगत पिता बिहारी भगत , बिक्रमा भगत , पिता बिहारी भगत , बलि भगत पिता , दयाली भगत ,इन सभी घर है । ग्रामीणों का कहना है कि सालो से यही रोड है । फिर ए थोड़े दिनों से ठीका कैसे हो गया । अगर ठीका होता तो ईट की रोड बनते टाइम ही रोड को रोकना चाहिए । लेकिन सालो बाद क्यों रोका गया । आगे बताते चले कि ए रोड डॉक्टर राजेश कुमार के हॉस्पिटल में भी जाता है कल से पब्लिक को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन डुमरिया घाट थाना बिल्कुल मौन है 
                                     मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
                            संवाददाता -:-  जितेश श्रीवास्तव
                                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें