मौर्य समाचार, नियोजन मामले में विभाग सख्त, 3 दिनों के अंदर मांगे सभी कागजात, होगी गहन जांच।

 

मीनापुर: पंचायत सचिव द्वारा अपनी बेटी का नियोजन फर्जी तरीके से किए जाने के मामले में जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने स्वाति कुमारी से संबंधित सभी कागजात 3 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश पंचायत सचिव को दिया है। 

विदित हो कि मीनापुर प्रखंड अंतर्गत धरमपुर पंचायत के पंचायत सचिव प्रभात नारायण सिंह द्वारा नियोजन के नियम कानून तथा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी बेटी स्वाति कुमारी का धरमपुर पंचायत में ही प्राथमिक विद्यालय मोथहां, फकीराना में अवैध नियुक्ति किए,              जा ने पर पंचायत सचिव एवं उनकी बेटी पर कठोरतम कार्रवाई करने के लिए लोक चेतना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिन्द्र कुमार यादव ने जिलाधिकारी व जिलाशिक्षा पदाधिकारी, मुज़फ़्फ़रपुर से की थी ।
        जिसके बाद विभाग हरकत में आकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने  धरमपुर पंचायत के पंचायत सचिव को स्वाति कुमारी पंचायत शिक्षिका का टीईटी, शैक्षणिक, प्रशिक्षणिक प्रमाण-पत्र की मांग तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। 
मालूम हो कि शकिन्द्र कुमार यादव ने धरमपुर पंचायत के पंचायत सचिव प्रभात नारायण सिंह द्वारा नियोजन स्वाति कुमारी की अवैध नियुक्ति की गई है ,।        जबकि स्वाति कुमारी का बीटीईटी परीक्षा परिणाम-2011 में अनुत्तीर्ण होने के बावजूद विद्यालय में नियक्त करा देने के फलस्वरूप उन्होंने कार्रवाई के साथ-साथ अबतक मानदेय के रूप में लिए गए राशि की वसूली भी सुनिश्चित करने व कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिनों के अंदर दल को प्रतिवेदित करने की मांग की थी।
                          संवाददाता, प्रेमसंकर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें