राजपूत करणी सेना ने मुजफ्फरपुर में संगठनात्मक विस्तार करते हुए युवा इकाई का गठन किया। राधे सिंह बने मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ।।

मुजफ्फरपुर.............
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, मुज़ युवा इकाई विश्तार हेतु , दिनाक -09/10/20 संघटन कार्यालय अहियापुर मुज़. मे युवा इकाई विश्तार हेतु  संगठनिक बैठक बुलाई गयी ।  जिसमे प्रदेश सचिव  प्रो०हरिकिशोर ज़िला अध्यक्ष अस्वनी राजपूत ज़िला महासचिव अमित सिंह, नगरअध्यक्ष नितिन सिंह और महामंत्री ज़िला संजय सिंह के नेतृत्व मे कुछ घोसनाये और नियुक्ति  सभी के सहमति से की गई ।
विज्ञापन......
              युवा का नेतृत्व
1.राधे कृष्णा सिंह
(जिला युवा अध्यक्ष)
2.गौरव चौहान
 (युवा उपाध्यक्ष)
3.हर्ष आनंद सिंह
(जिला युवा महामंत्री)
 श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश सचिव ने कहा कि , आज से सभिलोग को कार्यभार दिया जाता है । मुझे आशा ही नहीं विश्वास है संघठन को मजबूती से आगे ले जाएंगे । इस अवसर पर करणी सेना के मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला महामंत्री सहित , अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, मुज़फ्फरपुर

                       संवाददाता :- प्रेम शंकर कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें