मुजफ्फरपुर , स्वीप कोषांग द्वारा कई माध्यमों से चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान ।।

मुजफ्फरपुर..............
बिहार विधान सभा निर्वाचन- 2020 में निर्वाचकों को जागरूक करने के मद्देनजर स्विप कोषांग  मुजफ्फरपुर द्वारा विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
 इस क्रम में आज समाहरणालय परिसर में आसीडीएस मुजफ्फरपुर द्वारा खूबसूरत रंगोली बनाई गई जिसमें मुजफ्फरपुर के नक्शे को उकेरा गया। उक्त दीपोत्सव कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ सभी वरीय पदाधिकारी एवं आईसीडीएस के डीपीओ के साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सुरक्षित मतदान के लिए मुजफ्फरपुर तैयार है। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सभी बूथों पर मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।कहा कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सतर्क रहें तथा सुरक्षित मतदान के लिए 3 नवंबर और 7 नवंबर को सभी योग्य  मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर आए और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
                             संवादश्रोत :-  मौर्य ध्वज एक्सप्रेस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें