भाजपा की ओर से कटरा उत्तरी मंडल अंतर्गत मंडल अध्यक्ष शिशिर झा की अध्यक्षता में घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया गया!
जनसंपर्क मुख्य रूप से पहसौल पंचायत के विभिन्न गाँव जिसमें पहसौल,सिंंहवारी एवं रजघाट सामिल रहे!
मौके पर मौजूद मंडल प्रभारी श्री वैद्यनाथ पाठक के द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्री राम सूरत राय का जोरदार स्वागत किया गया!
मौके पर श्री राय ने जनसंपर्क के दौरान छोटी-बड़ी स्थानीय समस्याओं पर विशेष बल दिया!
केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने अंत्योदय से लेकर स्थानीय क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 527C की महत्ता के बारे में आम जनता को बताया!
उन्होंने कहा कि विरोधी एनडीए की सरकार के दौरान किए गए काम का जो आने वाले भविष्य में विकास एवं रोजगार सृजन के लिए किए गए हैं,उन कारगर उपायों को नजरअंदाज करेंगे। आप तमाम आम और खास जनता को इसका ध्यान रखना, भटकाने का षड्यंत्र रचा जाएगा, विरोधी खोखले वादों का पिटारा खोलेंगे, जात पात का राग अलापेंगे,आप तमाम लोगों को सिर्फ सतर्क और सावधान रहते हुए विरोधी के जंगलराज बनाम एनडीए के 15 साल के विकास का आत्मआंकलन कर चुनाव में वोट से जवाब देना है!
क्षेत्र में अपार जनसमर्थन से गदगद दिखे पार्टी के कार्यकर्ता । मौके पर मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, नवल ठाकुर,अवधेश झा नंदकिशोर यादव,रामश्रेष्ठ सहनी,आशीष राम, शैख असलमी,मिथिलेश राय, प्रमोद, संजय कुमार,सचिन यादव, शिवजी विश्वकर्मा, दीपन राय, प्रवीण,सरोज,उपेंद्र,भोगेंद्र, नंदलाल,उमेश ,हरिशंकर समेत समर्पित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे!
संवाददाता :- प्रेम शंकर कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें