मुजफ्फरपुर , दिनांक 06.09.2020 को गायघाट विधान सभा अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आम आदमी पार्टी के गायघाट विधानसभा अध्यक्ष सह भावी प्रत्याशी अवधेश कुमार झा के द्वारा ग्रामीणों से संपर्क सह आँक्सोमीटर से आक्सीजन व पल्स जाँच की गई । अवधेश कुमार झा ने बताया की जिस तरह से लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है । उससे गायघाट में बदलाव सुनिश्चित है । अवधेश झा ने कहा कि लोग मुझे नेता नहीं जन सेवक के रूप में पिछले पाँच वर्षों से देखते आ रहे हैं । और व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में गायघाट मील का पत्थर साबित होगा ।
विज्ञापन .......
जनसंपर्क अभियान के तहत बड़गाँव पंचायत , पीरापुर , रतवारा , सिमरा पंचायत , पीयर,आदि जगहों पर लगभग 350लोगों का आक्सीजन व पल्स जाँच किया गया और जनसंपर्क अभियान के तहत लगभग हजारों लोगों से मिलकर , विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के विचारों एवं बदलाव के लिए लोगों का विचार भी जाना । उसके पश्चात आम आदमी पार्टी के गायघाट विधानसभा अध्यक्ष अवधेश झा ने बताया कि , लोगों का मत है कि हमे गायघाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए ।
जनसंपर्क अभियान के तहत बड़गाँव पंचायत , पीरापुर , रतवारा , सिमरा पंचायत , पीयर,आदि जगहों पर लगभग 350लोगों का आक्सीजन व पल्स जाँच किया गया और जनसंपर्क अभियान के तहत लगभग हजारों लोगों से मिलकर , विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के विचारों एवं बदलाव के लिए लोगों का विचार भी जाना । उसके पश्चात आम आदमी पार्टी के गायघाट विधानसभा अध्यक्ष अवधेश झा ने बताया कि , लोगों का मत है कि हमे गायघाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए ।
संवाददाता :- सतेंद्र कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें