मुजफ्फरपुर , दिनांक 3 सितम्बर 2020 को रालोसपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक , जिला अध्यक्ष राजू कुशवाहा की अध्यक्षता में , ब्रह्मपुरा स्थित ओम संस्कार विवाह भवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला प्रधान महासचिव अरुण कुशवाहा ने किया । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी लगातार शिक्षा सुधार को अपने 25 सूत्री सुझाव के साथ संघर्ष करती रही है । लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है । हमने शिक्षा सुधार संकल्प महारैली , शिक्षा सुधार मानव कतार ,
विज्ञापन ........
शिक्षा सुधार पुस्तक उपहार एवं शिक्षा सुधार वरना जीना बेकार जैसे कार्यक्रमों द्वारा सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है । इसी बीच बिहार विधान सभा चुनाव सामने है , रालोसपा ने निर्णय लिया है की, चुनाव में शिक्षा सुधार को एक मुख्य विषय बनाया जाए । सभी राजनैतिक पार्टियों से शिक्षा के बारे में जानने का सभी मतदाताओं का अधिकार है ।
शिक्षा सुधार पुस्तक उपहार एवं शिक्षा सुधार वरना जीना बेकार जैसे कार्यक्रमों द्वारा सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है । इसी बीच बिहार विधान सभा चुनाव सामने है , रालोसपा ने निर्णय लिया है की, चुनाव में शिक्षा सुधार को एक मुख्य विषय बनाया जाए । सभी राजनैतिक पार्टियों से शिक्षा के बारे में जानने का सभी मतदाताओं का अधिकार है ।
विज्ञापन ..........
इसलिए 7 सितंबर 2020 को शिक्षक सम्मान और शहीद जगदेव बाबू का शहादत दिवस मनाते हुए , दिनांक 7 सितंबर 2020 से लेकर 13 सितंबर 2020 तक शिक्षा सुधार बटन दबाने का पहला आधार अभियान चलाने का निर्णय लिया है । इसी कड़ी में दिनांक 7 सुताम्बर 2020 को जिला मुख्यालय मे, और 8 तारीख को मशाल जुलूस सभी प्रखंडों में निकालकर , शिक्षा सुधार के लिए जागरूकता पैदा की जाएगी । आज की इस बैठक में बिहार प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मदन चौधरी , प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर महतो पप्पू , अमरनाथ भक्त , महासचिव रियाज अहमद , दीप नारायण सिंह , रामबाबू कुशवाहा , मंजीत साहनी, जितेंद्र कुशवाहा , रोशन कुशवाहा , रणधीर कुमार , आत्मानंद सिंह ,
इसलिए 7 सितंबर 2020 को शिक्षक सम्मान और शहीद जगदेव बाबू का शहादत दिवस मनाते हुए , दिनांक 7 सितंबर 2020 से लेकर 13 सितंबर 2020 तक शिक्षा सुधार बटन दबाने का पहला आधार अभियान चलाने का निर्णय लिया है । इसी कड़ी में दिनांक 7 सुताम्बर 2020 को जिला मुख्यालय मे, और 8 तारीख को मशाल जुलूस सभी प्रखंडों में निकालकर , शिक्षा सुधार के लिए जागरूकता पैदा की जाएगी । आज की इस बैठक में बिहार प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मदन चौधरी , प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर महतो पप्पू , अमरनाथ भक्त , महासचिव रियाज अहमद , दीप नारायण सिंह , रामबाबू कुशवाहा , मंजीत साहनी, जितेंद्र कुशवाहा , रोशन कुशवाहा , रणधीर कुमार , आत्मानंद सिंह ,
विज्ञापन....…...
लल्लन विशाल , नंदकिशोर प्रसाद , रौशन कुशवाहा , ब्रह्मदेव सिंह , नरेश मेहता , बबलू गुप्ता , सुबोध कुमार , शानू कुमार , अशोक कुशवाहा , गरीब नाथ साह , राकेश साहनी , प्रमोद सिंह , रवि रंजन कुशवाहा , वीरेंद्र कुशवाहा , भोला कुशवाहा , बिनोद कुमार , अरविंद कुमार , दिनेश कुमार , विजय चौधरी , मोहम्मद मुमताज , सुरेंद्र प्रसाद , रवि कुमार , जितेंद्र भारती , मनीष कुमार,रणधीर कुशवाहा , सतेन्द्र कुमारआदि नेता उपस्थित रहे ।। निवेदक:- राजू कुशवाहा ( जिलाध्यक्ष) मुजफ्फरपुर रालोसपा ।।
लल्लन विशाल , नंदकिशोर प्रसाद , रौशन कुशवाहा , ब्रह्मदेव सिंह , नरेश मेहता , बबलू गुप्ता , सुबोध कुमार , शानू कुमार , अशोक कुशवाहा , गरीब नाथ साह , राकेश साहनी , प्रमोद सिंह , रवि रंजन कुशवाहा , वीरेंद्र कुशवाहा , भोला कुशवाहा , बिनोद कुमार , अरविंद कुमार , दिनेश कुमार , विजय चौधरी , मोहम्मद मुमताज , सुरेंद्र प्रसाद , रवि कुमार , जितेंद्र भारती , मनीष कुमार,रणधीर कुशवाहा , सतेन्द्र कुमारआदि नेता उपस्थित रहे ।। निवेदक:- राजू कुशवाहा ( जिलाध्यक्ष) मुजफ्फरपुर रालोसपा ।।
संवाददाता :- प्रेम शंकर कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें