मुजफ्फरपुर , भारतीय जनता पार्टी कटरा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अम्मा ठाकुरवाड़ी में हुई बैठक । बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि, कार्यकर्ताओ को निराश होने की जरूरत नही है , उछल कूद करने वाले उछलकूद करते रहेंगे । आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि गायघाट विधानसभा , भाजपा का पारम्परिक व मजबूत गढ़ है । और यंहा से भाजपा का ही उमीदवार होगा । हालाकि उन्होंने उम्मीदवार के नाम को लेकर कुछ भी स्प्ष्ट नही किया । इसारे-इसारे में ही जदयू से अपनी दावेदारी पेश करने वाले को भी , व्यंग्यात्मक अंदाज में तंज कसा । और उछाल कूद करने और चर्चा में बने रहने के लिए ऐसी अफवाहे उड़ाने का आरोप लगाया । और हर-हाल में गायघाट विधानसभा से भाजपा ही चुनाव लड़ेगी , इसका पूर्ण आस्वासन बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया । इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री सचिन कुमार , उमेश यादव ,राजीव कुमार , जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पांडेय , परशुराम मिश्र , बिक्रम कुमार ,प्रशुन राघव ने भी अपने विचार रखे धन्यवाद ज्ञापन अशोक शर्मा ने किया ।
संवाददाता :- सतेंद्र कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें