अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक संतोष कुमार के द्वारा मधेपुरा जिला के बिहारीगंज विधानसभा के, बैजनाथपुर निवासी डी• के• कुमार को बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । इस मौके पर डी के कुमार ने ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार , बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू यादव एवं महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नूतन सिन्हा का आभार प्रकट किया, डी के कुमार ने कहा आज बिहार में भारी संख्या में बेरोजगारी है लेकिन बिहार सरकार को इस पर कोई ध्यान ही नहीं , ना कोई बहाली, किसान कर्ज में डूबा हुआ हैं । और बिहार सरकार कागज पर ही अपनी काम का गाथा सुनते हैं लेकिन अब ये नहीं चलेगी , ओबीसी महासभा अब जनता को जागरूक करेगी और अपने हक के लिए आंदोलन करेगी ताकि की ओबीसी के प्रति सरकार की आंखों खुल सकें । इस मैके पर भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आंतरिक परिवाद समिति सदस्य बिट्टू कुमार, मंटू यादव, सनातन यादव, रवि यादव,लक्षमण यादव, अमित आनंद, प्रभु मौर्य, भूषण मेहता, बबलू कु०मेहता, रमेश मेहता, जीतेन्द्र मेहता, पिन्टू मेहता, राजू मेहता, केशव यादव, शलेन्दर यादव,अनुरंजन यादव, लालू यादव , ब्रजेश यादव , शेखर सुमन आदि ने भी बधाई दी ।
संवाददाता :- कु• पूनम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें