मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीनबंधु क्रांतिकारी ने उत्तर बिहार में कोरोना और कहर बरपा रही बाढ़ के नाम पर हो रही लूट पर सरकार पर जमकर निशाना साधा ।श्री दीनबंधु ने बाढ़-राहत के नाम सरकार और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही घोषणाओं को आंशिक सच और बड़े पैमाने पर झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि उत्तर बिहार की लाखों की आबादी बाढ़ की विभीषिका की वजह से बेघर हो चुकी हैं, उन्हें भोजन-पानी की विकट समस्या झेलनी पड़ रही है,, किन्तु इसके नाम पर लाखों-करोड़ों की राशि की बंदरबांट की जा रही है।
मुजफ्फरपुर की स्थिति के बारे में चर्चा करते हुए राजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला के सभी प्रखंड बाढ़ग्रस्त हैं । लाखों प्रभावित लोग बेघर हो चुके हैं । वैसे कहने को तो बाढ़ग्रस्त इलाकों में सैकड़ों सामुदायिक किचेन सेंटर उन बेघर हुए लोगों के लिए चलाया जा रहा है ,जैसा कि सरकार और संबंधित जिला प्रशासन द्वारा बार-बार बताया जा रहा है । लेकिन वास्तव में आधे जगहों पर ये सामुदायिक किचेन सिर्फ कागज पर ही चल रहे हैं । जहां पर इस प्रकार के किचेन संचालित भी हो रहे हैं, वहां पांच गुना बढ़ाकर सूची तैयार करते हुए राशि की बंदरबांट की जा रही है । उन्होंने आगे कहा कि एक तो उत्तर बिहार पहले से ही ओलावृष्टि, जंगली जानवरों का आतंक,कोरोना के चलते लाॅक डाउन से बुरी तरह परेशानी झेल रहा था, और अब मूसलाधार बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ ने यहां के किसानों को रसातल में पहुंचा दिया है । इस विषम परिस्थिति में किसानों को सबल करना,मदद करना सरकार का कर्त्तव्य बनता है। इस परिप्रेक्ष्य में किसानों के केसीसी ऋण अविलंब माफ़ किए जाने चाहिए । चूंकि किसान अभी अपने परिवार के भरण-पोषण के साथ-साथ कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं ।श्री दीनबंधु ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर व्यवस्था में बदलाव नहीं किया जाता है और किसानों का कर्ज नहीं माफ़ किया जाता है तो मजबूरन हमलोगों को सड़क पर आंदोलन के लिए उतरना होगा ।
संवाददाता : - कुन्दन कुमार
( मुजफ्फरपुर, बिहार )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें