पारिवारिक विवाद में कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा डिह में ससुराल आए युवक की बेटे ने पिट पीट कर हत्या कर दी । दरअसल खंगुरा डीह पंचायत के वार्ड 5 परती टोला में मंगलवार को,
पारिवारिक विवाद में पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी । मृतक हरेंद्र दास उम्र लगभग 35 वर्ष शराब के नशे में ससुराल आया , और पत्नि से गाली गलौज करने लगा , मृतक हरेंद्र दास की शादी खांगुरा डीह निवासी राजेन्द्र दास की बेटी, रूपा से 20वर्ष पूर्व हुआ था ।
शादी के कुछ वर्षों बाद पारिवारिक विवाद को लेकर , रूपा अपने मायके खंगूरा डीह में अपने दो पुत्र एवम् एक पुत्री के साथ 10 वर्षों से रह रही थी । 20 दिन पूर्व राजेन्द्र दास की मृत्यु बीमारी से हो गई ।
श्राद्ध कर्म में शामिल होने दामाद हरेंद्र अपने गाव से ससुराल पहुंचा । ग्रामीणों के अनुसार श्राद्ध कर्म पूर्ण होने के पश्चात, हरेंद्र को उसकी पत्नि रूपा परदेश कमाने के लिए जाने को कह रही थी ।
इसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था, मंगलवार को हरेंद्र नशे में धुत्त होकर अपने ससुराल पहुंचकर , पत्नि समेत बच्चो से मारपीट करने लगा ।
इसी दरम्यान पुत्र एवम् ससुराल के लोगो ने मिलकर हरेंद्र को पीटकर मार डाला । ससुराल वाले ने शव को बोरे में रखकर घर के पीछे पानी में फेक दिया ।
जहां से कटरा थाना प्रभारी सिकंदर कुमार ने शव बरामद कर लिया । और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है ।
और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आगे कारवाई की जाएगी । फिलहाल हरेंद्र दास के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया का रहा है ।
संवाददाता :- सतेन्द्र कुमार
(कटरा , मुजफ्फरपुर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें