समस्तीपुर, 9 अगस्त 2020 , शहर के चीनी मिल चौक से इंकलाबी नौजवान सभा जिला कमिटी के बैनर तले ,
विज्ञापन ............
सैकड़ों छात्र नौजवानों ने वैश्विक महामारी कोरोना व लाॅकडाउन के बीच शारीरिक दूरी बनाते हुए कोरोना को हराने , निजीकरण को हटाने , देश को बचाने , रोजगार का प्रबंध करने, छंटनी पर रोक लगाने, स्वास्थ्य क्षेत्र को राष्ट्रीयकरण करने,
सैकड़ों छात्र नौजवानों ने वैश्विक महामारी कोरोना व लाॅकडाउन के बीच शारीरिक दूरी बनाते हुए कोरोना को हराने , निजीकरण को हटाने , देश को बचाने , रोजगार का प्रबंध करने, छंटनी पर रोक लगाने, स्वास्थ्य क्षेत्र को राष्ट्रीयकरण करने,
विज्ञापन ............
सभी को मुफ्त इलाज की व्यवस्था करने, देश के बेशकीमती संसाधनों को बेचे जाने के खिलाफ, 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन व देश व्यापी प्रतिरोध दिवस के अवसर पर प्रतिरोध मार्च निकाला।
जो शहर के ओभर ब्रिज, जिलाधिकारी आवास, अस्पताल गोलम्बर, स्टेडियम मार्केट,समाहरणालय, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक, अनुमंडल कार्यालय होते हुए ओवर ब्रिज चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।
सभी को मुफ्त इलाज की व्यवस्था करने, देश के बेशकीमती संसाधनों को बेचे जाने के खिलाफ, 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन व देश व्यापी प्रतिरोध दिवस के अवसर पर प्रतिरोध मार्च निकाला।
जो शहर के ओभर ब्रिज, जिलाधिकारी आवास, अस्पताल गोलम्बर, स्टेडियम मार्केट,समाहरणालय, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक, अनुमंडल कार्यालय होते हुए ओवर ब्रिज चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।
विज्ञापन .............
सभा की अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष राम कुमार ने की जबकि संचालन इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार ने की। सभा को भाकपा माले जिला सचिव कामरेड उमेश कुमार, इनौस जिला कमिटी सदस्य मनोज कुमार संजय कुमार,
सभा की अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष राम कुमार ने की जबकि संचालन इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार ने की। सभा को भाकपा माले जिला सचिव कामरेड उमेश कुमार, इनौस जिला कमिटी सदस्य मनोज कुमार संजय कुमार,
विज्ञापन .............
नागेश्वर साह रेवती रमण, मुकेश कुमार गुप्ता,मो० अबु बकर, संतोष कुमार साह, शोभा देवी, समेत कई अन्य इनौस नेता कार्यकर्ता ने संबोधित किया।
नागेश्वर साह रेवती रमण, मुकेश कुमार गुप्ता,मो० अबु बकर, संतोष कुमार साह, शोभा देवी, समेत कई अन्य इनौस नेता कार्यकर्ता ने संबोधित किया।
भवदीय :राम कुमार इनौस जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष, समस्तीपुर, बिहार
संवाददाता :- राधे कुमार
(पूसा , समस्तीपुर )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें