मुजफ्फरपुर : जिला समेत पूरे बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण अपने चरम स्तर पर है । मंगलवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 4,071 नए कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं ।
विज्ञापन ..........
और इस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86 हजार को पार कर गई है । जिनमें से 32,222 एक्टिव केसेज हैं । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,उन सभी संक्रमित मरीजों की समुचित चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है ।गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की स्थिति कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले में दिनों-दिन बेहद खड़ाब और ख़तरनाक होती जा रही है । बिहार प्रदेश की स्थिति किस कदर भयावह होती जा रही है,इसका अंदाजा सिर्फ इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि ,
और इस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86 हजार को पार कर गई है । जिनमें से 32,222 एक्टिव केसेज हैं । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,उन सभी संक्रमित मरीजों की समुचित चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है ।गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की स्थिति कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले में दिनों-दिन बेहद खड़ाब और ख़तरनाक होती जा रही है । बिहार प्रदेश की स्थिति किस कदर भयावह होती जा रही है,इसका अंदाजा सिर्फ इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि ,
विज्ञापन ............
पटना अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी 552 नए संक्रमित के साथ शीर्ष पर है, तो दो जिले बेगुसराय 225 और पूर्वी चंपारण 208 नए कोरोना पोजिटिव के साथ हाॅट स्पाॅट बना हुआ है । वहीं 13 ज़िलों में संक्रमण का आंकड़ा 100 से अधिक है ।
पटना अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी 552 नए संक्रमित के साथ शीर्ष पर है, तो दो जिले बेगुसराय 225 और पूर्वी चंपारण 208 नए कोरोना पोजिटिव के साथ हाॅट स्पाॅट बना हुआ है । वहीं 13 ज़िलों में संक्रमण का आंकड़ा 100 से अधिक है ।
विज्ञापन ............
अररिया में 123, भागलपुर में 195, बक्सर में 162, गया में 172, कटिहार में 164, मधुबनी में 143, मुजफ्फरपुर में 124, पूर्णिया में 119, रोहतास में 121, समस्तीपुर में 117, सारण में 106, वैशाली में 103 और पश्चिमी चंपारण में 112 नए कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं , जबकि अरवल में 34,
अररिया में 123, भागलपुर में 195, बक्सर में 162, गया में 172, कटिहार में 164, मधुबनी में 143, मुजफ्फरपुर में 124, पूर्णिया में 119, रोहतास में 121, समस्तीपुर में 117, सारण में 106, वैशाली में 103 और पश्चिमी चंपारण में 112 नए कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं , जबकि अरवल में 34,
विज्ञापन .........
औरंगाबाद में 64, बांका में 39, भोजपुर में 78, दरभंगा में 36, गोपालगंज में 72, जमुई में 36, जहानाबाद में 57, कैमूर में 16, खगड़िया में 44, किशनगंज में 83, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, मुंगेर में 83, नालंदा में 98, नवादा में 40, सहरसा में 91, शेखपुरा में 46, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 64, सिवान में 94 और सुपौल में 76 नए मरीज़ मिले हैं ।
औरंगाबाद में 64, बांका में 39, भोजपुर में 78, दरभंगा में 36, गोपालगंज में 72, जमुई में 36, जहानाबाद में 57, कैमूर में 16, खगड़िया में 44, किशनगंज में 83, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, मुंगेर में 83, नालंदा में 98, नवादा में 40, सहरसा में 91, शेखपुरा में 46, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 64, सिवान में 94 और सुपौल में 76 नए मरीज़ मिले हैं ।
विज्ञापन .........
इसके साथ ही गाज़ीपुर का एक व्यक्ति रोहतास में, कोलकाता का एक व्यक्ति पटना में, कुशीनगर का एक व्यक्ति पश्चिमी चंपारण में और रायचुर का एक व्यक्ति पटना में जांच के दौरान पोजिटिव पाए गए हैं ।
इसके साथ ही गाज़ीपुर का एक व्यक्ति रोहतास में, कोलकाता का एक व्यक्ति पटना में, कुशीनगर का एक व्यक्ति पश्चिमी चंपारण में और रायचुर का एक व्यक्ति पटना में जांच के दौरान पोजिटिव पाए गए हैं ।
विज्ञापन ..........
स्वास्थ्य विभाग और संबंधित जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , सभी संक्रमित मरीजों को आवश्यकतानुसार सुरक्षित और समुचित चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है ।
स्वास्थ्य विभाग और संबंधित जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , सभी संक्रमित मरीजों को आवश्यकतानुसार सुरक्षित और समुचित चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है ।
विज्ञापन ........
हालांकि यक्ष प्रश्न आज भी अपनी जगह बरकरार है कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा बरती जा रही सतर्कता के साथ जागरूकता अभियान के बावजूद संक्रमण का आंकड़ा आखिर क्यों बेतहाशा बढता ही जा रहा है ।
हालांकि यक्ष प्रश्न आज भी अपनी जगह बरकरार है कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा बरती जा रही सतर्कता के साथ जागरूकता अभियान के बावजूद संक्रमण का आंकड़ा आखिर क्यों बेतहाशा बढता ही जा रहा है ।
संवाददाता : - कुन्दन कुमार
( मुजफ्फरपुर, बिहार )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें