बंदरा प्रखंड अंतर्गत सिमरा पंचायत के वार्ड संख्या 1 में दिनांक 5 अगस्त 2020 समय तकरीबन 11:00 बजे रात्रि में दिनेश इंजीनियरिंग वर्क का दक्षिणी भाग ध्वस्त हो गया बताया जा रहा है । कि बाढ़ के पानी में तकरीबन 15 से 16 लाख की संपत्ति वह गई है दिनेश इंजीनियरिंग वर्क के मालिक श्री दिनेश शाह सदमे में हैं ।
विज्ञापन .........
बताया जा रहा है कि, तकरीबन 12:00 बजे रात्रि के बाद वह किसी से बातचीत नहीं किया वही दिनेश इंजीनियरिंग वर्क के मालिक के पुत्र राजू कुमार ने बताया कि,
बताया जा रहा है कि, तकरीबन 12:00 बजे रात्रि के बाद वह किसी से बातचीत नहीं किया वही दिनेश इंजीनियरिंग वर्क के मालिक के पुत्र राजू कुमार ने बताया कि,
विज्ञापन .........
तीन पीस जरनैटर बड़ा वाला , तीन पीस ट्रेक्टर ट्राली , चार पीस बिल्डिंग मशीन , 1 प्रेस मसीन , करीब ₹200000 की मैकेनिकल पार्ट्स सहित अनगिनत सामान बाढ़ के पानी में वह गया । ज्ञात हो कि दिनेश इंजीनियरिंग वर्क बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध सिमरा सोहर गंज वार्ड संख्या 1 में बना हुआ है ।
तीन पीस जरनैटर बड़ा वाला , तीन पीस ट्रेक्टर ट्राली , चार पीस बिल्डिंग मशीन , 1 प्रेस मसीन , करीब ₹200000 की मैकेनिकल पार्ट्स सहित अनगिनत सामान बाढ़ के पानी में वह गया । ज्ञात हो कि दिनेश इंजीनियरिंग वर्क बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध सिमरा सोहर गंज वार्ड संख्या 1 में बना हुआ है ।
संवाददाता : - राकेश कुमार
( बंदरा , मुजफ्फरपुर )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें