संवाद श्रोत :- मौर्य समाचार
स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिये DRCC सिकंदरपुर में 3 जून को कॉउंसलिंग ।
मुजफ्फर ,3 जून 2020 को 10:00 बजे से स्थानीय डीआरसीसी सिकंदरपुर में आगंतुक कुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के मद्देनजर की जाएगी काउंसलिंग-आगंतुक कुशल श्रमिकों को रोजगार/ स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 2 जून को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।आगंतुक श्रमिकों को विभिन्न विभागों द्वारा रोजगार /स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे ,इस संदर्भ में बैठक में विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही कल यानी तीन जुलाई को आगंतुक कुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के मद्देनजर स्थानीय डीआरसीसी, सिकंदरपुर में काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है,उसे लेकर भी विचार-विमर्श किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए ।काउंसलिंग केंद्र पर सभी विभागों के काउंटर लगे रहेंगे जहां कुशल श्रमिकों के हुनर/ कौशल और रूचि के अनुसार विभागों द्वारा रोजगार मुहैया कराया जाएगा। काउंसलिंग सेंटर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी । बैठक में जीविका द्वारा बताया गया कि लहठी का कलस्टर बनाया जा रहा है । वहीं उद्योग विभाग द्वारा चार क्लस्टर बनाए जा रहे हैं । जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि टेलरिंग कलस्टर में और अधिक लोगों को शामिल किया जाए । बैठक में पुल निर्माण निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि मोबाइल चार्जर का क्लस्टर बनाया जा रहा है । गेट- ग्रिल का क्लस्टर भी बनाने पर निर्णय हुआ ।बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, उद्योग महाप्रबंधक परिमल कुमार सिन्हा, उद्योग विस्तार अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें