संवाददाता :- प्रेम शंकर
CBSE बोर्ड 12th में मुजफ्फरपुर के जीनियस क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम ।।
मुजफ्फरपुर, सीबीएसई बोर्ड 12th 2020 की परीक्षा में जीनियस क्लासेज के मेधावी छात्र-छात्राओं ने उच्चतम अंक प्राप्त कर , जिले में अपना परचम लहराया है । इस वर्ष सीबीएससी 12वी की परीक्षा में भी जीनीयस क्लासेस के छात्र छात्राओं ने सफलता का झंडा लहराया है । उत्तर बिहार में कार्यरत "जीनियस क्लासेज,, अन्य कोचिंग संस्थाओं से अलग हटकर परिणाम देने वाला संस्था है। जीनीयस क्लासेस सीबीएसई 12th की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा प्रमुख रूप से है। साक्षी 94.8% ,कुमारी अनुभव 92.2%, कुशल प्रभाकर 90.8% एवं विवेक कुमार 90.2% इसके अतिरिक्त अन्य छात्र-छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । जिसमें अभिज्ञान कुमार 75.2% एवं अन्य प्रथम श्रेणी में उत्तरण हुए छात्र छात्राएं शामिल है। जीनीयस क्लासेस की निर्देशिका - सुश्री प्रीति रानी ने बताया कि बच्चों के सफलता में सबसे बड़ा योगदान जीनीयस क्लासेस के अनुभवी एवं विद्वान शिक्षकों का है। जीनीयस क्लासेस के अनुभवी शिक्षकों का समूह उत्तर बिहार के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए परिश्रम कर रहे हैं। यह उसी का परिणाम है जो जीनीयस क्लासेस के शिक्षक इंजीनियर जितेंद्र सिंह , इंजीनियर सुमंत सिंह , मणि त्रिपाठी ,इंजीनियर आनंद कुमार , इंजीनियर बलदेव यादव , इंजीनियर मोहम्मद मुलाजिम, मोहम्मद आदिल ,डॉ अलका श्रीवास्तव एवं हिमांशु राज जैसे अनुभवी शिक्षकों ने सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। एवं आने वाले समय में जीनीयस क्लासेस की ओर से और भी बेहतर परिणाम देने का भी संकल्प शिक्षकों ने लिया। कि हम लोग अपने प्रयास एवं छात्र-छात्राओं के कठिन मेहनत को हमेसा बनाये रखने का काम करेंगे । उत्तर बिहार के मेधावी छात्र छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए जीनियस क्लासेज हमेसा प्रयासरत रहेगा ।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें