गायघाट, मुजफ्फरपुर, दिनांक 11.07.2020 को आमआदमी पार्टी गायघाट विधान सभा की बैठक, सह वैश्विक महामारी से बचाव काे लेकर जागरुकता के लिए , संवाद गोष्ठी सह मास्क सेनेटाईजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन मतलू पुर पंचायत के घोसरामा बुनियादी विद्यालय पर गायघाट विधान सभा अध्यक्ष अवधेश कुमार झा के नेतृत्व में किया गया । जिसमें गायघाट विधान सभा के सभी पंचायतों में यथा शिघ्र मास्क व सेनेटाईजर का वितरण व(हर घर संवाद रोकें कोरोना का फैलाव)कार्यक्रम तक किया गया, जिसमें लोगों को कोरोना से बचाव के सुझाव व जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता पहुँचाने पर बात हुई,
जिसमें प्रमुख रूप से वैश्विक महामारी कॉरोना व पार्टी के कार्यकर्ताओं की गायघाट में भूमिका पर संवाद करते हुए अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने कहा की कोरोना बिमारी का कोई समुचित ईलाज नहीं मिल सका है, ऐसी स्थिति में जागरुकता व सतर्कतापूर्ण अपनी दिन चर्या मास्क का उपयोग, साबुन से हाथ धोना सब्जी व खाने के समान को अच्छी तरह धोकर करना समाजिक दूरी बनाकर रहना आवश्यक है, जिसमें प्रमुख रूप से युवा प्रदेश संगठन मंत्री विष्णु निरंजन,गणेश झा,महा सचिव राकेश कुमार झा,
मो.राजा ,फूलकांत झा,मनीष कुमार,मतलूपुर पंचायत अध्यक्ष राम दयाल कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार,सहित गायघाट विधान सभा के समर्पित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें