पूसा, समस्तीपुर , भाकपा-माले के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी से मिल कर राज्य स्तरीय मांग के तहत मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांगों से संबंधित पत्रक ।
भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अंचलाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव से मिल कर राज्य स्तरीय मांग के तहत मुख्यमंत्री के नाम मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा । 7 सूत्री मांगों में सभी प्रवासी मजदूरों और नाई, बढ़ई, लोहार, कुम्हार, रिक्शा-ठेला-टैम्पो चालकों, दुकानों में कार्यरत कर्मियों सह स्वरोजगार से जुड़े तमाम लोगों को 10 हजार रुपए का लॉकडाउन भत्ता अविलंब पद्रान करने, आयकर से बाहर के सभी परिवारों को छह माह तक प्रति महीना प्रति व्यक्ति 10 किलो अनाज प्रदान करने, प्रवासी मजदूरों को योग्यतानुसार रोजगार व स्वरोजगार के इच्छुक लोगों को बिना ब्याज के ऋण प्रदान करने , मनरेगा में 200 दिन काम व 500 रु. न्यनूतम मजदूरी देने - इसका विस्तार शहरों तक करने, बिहार वापसी के कारण प्रवासी मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो गई है, उनकी पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने, किसानों-बटाईदारों का केसीसी लोन माफ करने व स्वयं सहायता समूह के सभी कर्ज भी माफ करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटा डॉक्टर और कोविड के इलाज की व्यवस्था की करने के साथ , जिला अस्पताल में कोविड की जांच और आईसीयू की व्यवस्था करनेेकी मांग की गई। मौके पर रविन्द्र सिंह, महेेेश सिंह, अखिलेेशसिंह, राजाराम सिंह , सुशील कुमार सिंह मौजूद थे।
निवेदक :- अमित कुमार , भाकपा-माले प्रखंड सचिव पूसा सह जिला कमिटी सदस्य समस्तीपुर
संवाददाता :- राधे कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें