संवाददाता :- जितेंद्र कुमार
मुजफ्फरपुर के वरीय साहित्यकार एवं कवि डॉ• शिवदास पांडेय की मृत्यु से साहित्य व कवि जगत शोकपूर्ण ।।
मुजफ्फरपुर के वरीय साहित्यकार व कवि डॉ शिवदास पांडे नहीं रहे। सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी उनके स्वजन वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीएन तिवारी ने दी। निधन की सूचना पर शोक की लहर है। चाणक्य विद्यापति सोसाइटी परिवार ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अखिल भारतीय संत समिति व गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के अध्यक्ष बाबा गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक, संरक्षक शंभू नाथ चौबे, संगठन मंत्री अजयानंद झा, कोषाध्यक्ष स्नेह कुमार झा उर्फ पिंकू झा, वरीय उद्योगपति व समाजसेवी भूषण झा, छात्र नेता संकेत मिश्रा समाजसेवी मनोज झा, राजरोशन झा ने निधन को अपूरणीय क्षति बताया है । इधर निधन पर नगर विकास आवास मंत्री सुरेश शर्मा, सांसद अजय निषाद, युवा जदयू नेता अनुपम कुमार, वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी, पूर्व महानगर जदयू अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शब्बीर अहमद, प्रोफेसर धनंजय सिंह, अखिलेश सिंह भाजपा नेता मनीष कुमार, कांटी प्रखंड जदयू अध्यक्ष सौरव कुमार साहब सहित कई लोगों ने शोक प्रकट हुए करते हुए कहा कि उनके निधन से जो साहित्य जगत की क्षति हुई है उसे पूरा नहीं किया जा सकता। शिक्षाविद डीएवी खबडा के प्राचार्य डॉ एमके झा, डीएवी के वरीय शिक्षक डॉ आरती चौधरी ने कहा कि वे जीवन के अंतिम समय तक साहित्य सृजन करते रहे। उनका जाना मुजफ्फरपुर साहित्य जगत व सामाजिक जगत के लिए बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें