गायघाट, मुजफ्फरपुर, दिनांक 12 जुलाई 2020 को माननीय विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत निम्नांकित पथों का शिलान्यास किया।
पथ का नाम प्राक्कलित राशि
1 PMGSY सड़क से पिरौछा पछियारी टोला- 76लाख 93 हजार
2 राघोपुर रामचंद्र मल्लिक के घर से धनवारा डीह- 90लाख 69 हजार
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि पूरे गायघाट विधानसभा क्षेत्र में गाँव को जोड़ने वाली सभी संपर्क पथों का निर्माण हो गया है, या निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि इस पंचवर्षीय कार्यकाल में विकास के सभी रिकार्ड टुट गए हैं। उन्होंने कहा कि पुनः बिहार में नीतीश कुमार की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में परमानंद सिंह पूर्व शिक्षक, नवल सिंह, राम ललित सिंह, शशिरंजन सिंह, उमाधर सिंह, सुधाकर सिंह, बाबाजी सिंह आदि प्रमुख थे।
संवाददाता :- प्रेम शंकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें